राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से बडे पैमाने पर आवश्यक वस्तुओं की तस्करी बिहार से नेपाल में की जा रही है और उनकी पार्टी इसके खिलाफ सीमा की ओर मार्च करेगी.
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने आरोप लगाया कि बिहार और नेपाल के बीच लंबी खुली सीमा होने के नाते जमाखोरों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की बडे पैमाने पर जमाखोरी कर उन्हें अधिकारियों के सहयोग से नेपाल भेजा जा रहा है.
लालू ने कहा कि उनकी पार्टी इस पर रोक के लिए सीमा की ओर मार्च करेगी. उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रदेश के सीमांत इलाकों का दौरा करेंगे और नेपाल भेजी जाने वाली वस्तुओं पर निगरानी के लिए चेकपोस्टों पर पार्टी कार्यकताओं को तैनात करेंगे. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को जल्द ही एक पत्र लिखेंगे और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे.
राजद सुप्रीमो ने आवश्यक वस्तुओं के बिहार होते हुए नेपाल तस्करी किए जाने के लिए प्रदेश सरकार को भी जिम्मेवार ठहराया और कहा कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि तस्करी कर नेपाल ले जाई गयी वस्तुओं को पुन: बिहार लाकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है. लालू ने कहा कि महंगाई को लेकर उनकी पार्टी द्वारा 28 जनवरी को आयोजित बिहार बंद को जो जनसमर्थन मिला, उससे स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी.